नई दिल्ली, अगस्त 26 -- इस साल जिन कंपनियों के लिए निराशाजनक रहा है। उसमें से ओरिएंट टेक्नोलॉजी (Orient Technologies Ltd) के शेयर भी शामिल है। लेकिन आज इन सुस्त शेयरों ने चाल बदली है। वह भी तब जब घरेलू बाजार को बुरा हाल है। बता दें, ओरिएंट टेक्नोलॉजी लिमिटेड को एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है।30.81 करोड़ रुपये का मिला है काम कंपनी ने आज मंगलवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 30.81 करोड़ रुपये का काम उन्हें दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से मिला है। कंपनी को यह काम नेटवर्क, बैकअप और स्टोरेज डिवाइज के सालाना मेंटनेंस का काम है। यह काम एनआईए डाटा सेंटर पर अगले 3 साल तक करना है। यह भी पढ़ें- 62% टूट गया है HDFC Bank का शेयर? अगर नहीं, तो क्यों कम हुए दामशेयर बाजार में आज 1% चढ़ा स्टॉक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में आज...