नई दिल्ली, अगस्त 17 -- ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International Ltd) ने 17 अगस्त रविवार को दी जानकारी के अनुसार कंपनी को 1402 करोड़ रुपये का नया काम मिला है। गुरुवार को यह इंफ्रा स्टॉक बीएसई में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 778.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- 2025 में टाटा ग्रुप का यह शेयर औंधे मुंह गिरा, 17 साल पुरानी याद हुई ताजाइस साल मिला 8400 करोड़ रुपये का काम केईसी इंटरनेशन को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में 765 किलोवाट के ट्रांसमिशन लाइन का काम एक चर्चित कंपनी के मिला है। वहीं, रियल एस्टेट सेगमेंट में कंपनी को उत्तर भारत में एक बड़ा काम मिला है। केबल्स एंड कंडक्टर्स बिजनेस में केईसी इंटरनेशनल को केबल्स और कंडक्टर्स सप्लाई करने का काम मिला है। इन सभी ऑर्डर को मिलाकर इस साल केईसी इंटरन...