नई दिल्ली, जून 17 -- CG power share price: बाजार में बिकवाली के बीच मंगलवार को सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 681.95 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले शेयर 3 फीसदी चढ़कर 698 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर की क्लोजिंग 1.58% बढ़कर 692.75 रुपये पर हुई। सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले एक ऑर्डर की वजह से आई है। बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।ऑर्डर की डिटेल सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल की बात करें तो पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) से Rs.641 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इस ऑर्डर में पावरग्रिड के कॉरपोरेट पैकेज 7टीआर-12-बल्क, लॉट-4 के तहत 765kV ...