नई दिल्ली, अगस्त 23 -- हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज (Apollo Hospitals Enterprise) के प्रमोटर सुनिता रेड्डी ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। कंपनी ने 22 अगस्त को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी को 1489.30 करोड़ रुपये में बेचा गया है। सुनिता रेड्डी (Suneetha Reddy) ने 18.97 लाख शेयर 7850 प्रति शेयर के हिसाब से बिक्री की है। यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचा गया। यह भी पढ़ें- 50 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का हो रहा है 10 हिस्सों में बंटवाराप्रमोटर की हिस्सेदारी को किसने खरीदा घरेलू और विदेशी संस्थागत इंवेस्टर्स मॉर्गन स्टेनले, Goldman Sachs, Societe Generale, T Rowe Price, अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, Viridian Asia Opportunities Master Fund, बीएनपी परिबस फाइनेंशियल मार्केट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.