नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- KTM ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी कई लोकप्रिय मोटरसाइकिलों को ग्लोबल लेवल पर रिकॉल किया है। यह रिकॉल 2024 से 2026 के बीच बनाई गई कई बाइक मॉडलों पर लागू होता है। कंपनी ने इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) में तुरंत सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत बताई है, ताकि राइडर सेफ्टी और बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सके। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड कार बेचने में मारुति छूटी पीछे, इस कंपनी ने 82,848 कार बेच डालींरिकॉल में KTM की कौन सी बाइक्स? KTM के इस रिकॉल में KTM 390 Duke (2024-2026), KTM 390 Enduro R (2025-2026), KTM 390 SMC R (2025-2026), KTM 390 Adventure R (2025-2026) और KTM 390 Adventure X (2025-2026) जैसे मॉडल शामिल हैं। इनमें से कई मॉडल भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं, खासकर 390 Duke और Adv...