नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) निर्माता टेस्ला इंक (Tesla Inc.) एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार वजह कंपनी का बड़ा रिकॉल (वापस मंगाना) है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी फ्यूचरिस्टिक पिकअप ट्रक साइबरट्रक (Cybertruck) की 63,619 यूनिट्स को वापस मंगा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रक की फ्रंट पार्किंग लाइट्स (Front Parking Lights) की चमक बहुत ज्यादा है, जिससे सामने से आने वाले ड्राइवरों की आंखें चौंधिया सकती हैं और उनके लिए ड्राइविंग मुश्किल हो सकती है, जो सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहींसॉफ्टवेयर अपडेट से हल होगी समस्या टेस्ला ने बताया कि यह समस्या सॉफ्टवेयर की खराबी के कार...