नई दिल्ली, जनवरी 15 -- मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच कुल 19,007 यूनिट्स की डिलीवरी दर्ज की। ये पिछले कैलेंडर ईयर में बेची गई 19,565 यूनिट्स से थोड़ी कम है। वॉल्यूम में थोड़ी गिरावट के बावजूद, इस लग्जरी कार कंपनी ने रेवेन्यू के मामले में अपना अब तक का सबसे अच्छा सालाना प्रदर्शन दर्ज किया, जो हाई-वैल्यू मॉडल और प्रीमियम रेंज के बढ़ते योगदान को दिखाता है। सबसे शानदार प्रदर्शन S-क्लास, मर्सिडीज-मेबैक मॉडल और AMG डेरिवेटिव्स का रहा। टॉप-एंड पोर्टफोलियो में साल-दर-साल 11% की बढ़ोतरी हुई। कुल बिक्री में इसका 25% हिस्सा रहा, जो जर्मन ऑटो प्रमुख के फ्लैगशिप लग्जरी प्रोडक्ट्स की लगातार मांग को दर्शाता है। AMG परफॉर्मेंस डिवीजन ने CY2025 में साल-दर-साल 34% की बढ़ोतरी दर्ज करके खास तौर पर मजबूत प्रदर्शन किया। यह बढ़ोतरी देश में ...