नई दिल्ली, अगस्त 22 -- BMW ग्रुप इंडिया देश की पहली ऐसी लग्जरी कार कंपनी बन गई है जिसने 5,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिलीवरी का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, कंपनी ने जम्मू (उत्तर) से मदुरै (दक्षिण तक 4,000 किलोमीटर तक फैला एक हाई-पावर चार्जिंग कॉरिडोर लॉन्च किया है। इस कॉरिडोर में रेंज की चिंता से बचने के लिए 300 किलोमीटर के अंतराल पर चार्जर लगाए गए हैं। दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हुबली, बेंगलुरु, कोयंबटूर और मदुरै जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरने वाले ये स्टेशन 120 किलोवाट से 720 किलोवाट तक की कैपेसिटी वाले हैं। ये स्टेशन ऐसी जगहों पर स्थित हैं जहां ग्राहक कॉफी पी सकते हैं और खाना खा सकते हैं। अपनी इलेक्ट्रिक कार चार्ज करते समय कार में एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं। स्टेटिक और जfऑन जैसे लीडिंग प्रोवा...