नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2025 में ऐसी बिक्री दर्ज की है, जिसने पूरे मोटरसाइकिल बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कंपनी ने 1,00,670 यूनिट्स की कुल बिक्री की, जो पिछले साल के 82,257 यूनिट्स के मुकाबले 22% की मजबूत ग्रोथ है। यह लगातार दूसरा महीना है, जब कंपनी ने अच्छी रफ्तार दिखाई है, खासकर घरेलू बाजार में, जहां न्यू-जेन मॉडल्स और 350cc-450cc बाइक सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी सेल्स डिटेल्स पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड लाई एयरबैग जैकेट, गिरते पर 100 माइक्रो सेकेंड में भर जाएगी हवाडोमेस्टिक मार्केट में RE का जलवा घरेलू बाजार में 25% की जोरदार छलांग आई है। भारत में रॉयल एनफील्ड की पकड़ हमेशा से मजबूत रही है, लेकिन इस बार कंपनी ने नवंबर 2025 ने नया रिकॉर्ड बना दिया। नवंबर 2025 ...