नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- इस साल अप्रैल से सितंबर 2025 तक टू-व्हीलर मार्केट के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। बता दें कि एक बार फिर इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने नंबर-1 पोजिशन अपने नाम कर लिया। कंपनी ने इस छह महीने के दौरान कुल 24.14 लाख यूनिट्स टू-व्हीलर की बिक्री की। हीरो मोटोकॉर्प की इस बिक्री में कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही। जबकि एंट्री-लेवल बाइक्स की मजबूत डिमांड ने हीरो को बाकी कंपनियों से आगे बनाए रखा।दूसरे नंबर पर रही होंडा हीरो के बाद नंबर आता है होंडा का जिसने इस दौरान 21.84 लाख यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी की स्कूटर होंडा एक्टिवा आज भी इंडिया की नंबर-1 स्कूटर बनी हुई है। वहीं, शाइन 100 और 125cc जैसी मोटरसाइकिल्स ने भी होंडा को बाइक्स सेगमेंट में अच्छा रिस्पॉन्स दिलाया है। मतलब साफ है कि होंडा सिर्फ स्...