नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अगर आपने स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia), कुशाक (Kushaq), कायलाक (Kylaq) या फिर फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) और टायगुन (Taigun) खरीदी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया लिमिटेड (Skoda Auto Volkswagen India Limited-SAVWIPL) ने एक बार फिर से अपनी चुनिंदा गाड़ियों को सीटबेल्ट (seatbelt) से जुड़ी खामी के चलते वापस मंगवाया है। इस बार कुल 1,821 यूनिट्स इस रिकॉल में शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVक्या है दिक्कत? स्कोडा Skoda और VW की इन गाड़ियों के रियर सीटबेल्ट असेंबली (पीछे की सीट पर दोनों किनारों पर) में "फ्रेम क्रैक" यानी मेटल बेस में दरार पाई गई है। इसके साथ ही कुछ गाड़ि...