नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- अमेरिकी ऑटोमोबाइल दिग्गज फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) ने एक बार फिर बड़ी संख्या में वाहनों को रिकॉल (Recall) करने की घोषणा की है। कंपनी इस बार कुल 6.25 लाख (625,000) वाहनों को वापस बुला रही है, जिसमें F-सीरीज सुपर ड्यूटी ट्रक और फोर्ड मस्टंग (Ford Mustang) शामिल हैं। इस रिकॉल का कारण दो बड़े सेफ्टी इश्यू हैं। इसमें रियरव्यू कैमरा डिस्प्ले में खराबी और सीट बेल्ट से जुड़ी सुरक्षा समस्या शामिल है। यह भी पढ़ें- लोगों के दिमाग में घुस गईं इस कंपनी की कार, 3 दिन में 25,000 ग्राहक मिलेंगेकौन-सी गाड़ियां प्रभावित हुईं? रियरव्यू कैमरा समस्या से परेशान करीब 2.91 लाख (291,901) फोर्ड सुपर ड्यूटी ट्रक इस रिकॉल से प्रभावित हैं। इसमें F-250, F-350 और F-450 मॉडल शामिल हैं। ये वाहन 2020 से 2022 के बीच बनाए गए थे। इसमें कर...