नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय टीम के लिए आईसीसी महिला विश्व कप का ये संस्करण उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद भारत ने लगातार तीन मैच गंवाए थे। हालांकि इसके बाद लगातार मैचों में भारत के प्रमुख खिलाड़ियों ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं फाइनल में सभी 11 खिलाड़ियों ने मिलकर भारत को चैंपियन बना दिया। फाइनल का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट अमनजोत कौर का वो कैच रहा, जिसने शतक लगा चुकी दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अमनजोत के उस कैच ने मैच का पासा पलट दिया और फिर भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अफ्रीका की पारी को ऑलआउट करके खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में कई कैच छोड़े थे। हालांकि फाइनल में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी अच्छी रही। कुछ कैच जरूर छूटे लेकिन अमनजोत के...