नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के उन सितारों में से जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन सलमान को भी एक वक्त पर कई रिजेक्शन झेलने पड़े थे। उनकी भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं। लेकिन सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। पर क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान नहीं बल्कि कोई और एक्टर लीड रोल के लिए पहली पसंद थे।ये एक्टर था पहली पसंद हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि दीपक तिजोरी हैं। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा था, 'सूरज बड़जात्या ने सलमान खान से पहले 'मैंने प्यार किया' फिल्म के लिए मुझे अप्रोच किया था, लेकिन मेरे लुक्स की वजह ...