नई दिल्ली, अगस्त 19 -- अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये अगस्त आपके लिए बेस्ट मौका लेकर आया है। फ्रेंच कारमेकर सिट्रोएन (Citroen) अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक eC3 पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। कंपनी इस ईवी पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंद दे रही है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफाऑफर की डिटेल्स इस इलेक्ट्रिक कार पर कुल 40,000 रुपये तक बचत हो रही है। इसमें एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। ये ऑफर सिर्फ MY23 B2C वैरिएंट (VIN25) पर लागू है।अगस्त 2025 में सिट्रोएन eC3 पर ऑफर कुल मिलाकर सिट्रोएन eC3 (Citroen eC3) पर इस महीने आपको न सिर्फ ग्रीन टेक्नोलॉजी में शिफ्ट होने का मौका मिल रहा है, बल्कि इसके साथ ही 40,000 की ...