नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करते हुए सितंबर 2025 में टॉप-10 कार निर्माताओं में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी (मार्केट शेयर) 1.78% तक पहुंच गई है। लेकिन, इस सफलता के पीछे एक बड़ा राज छुपा है और वह MG विंडसर EV है। आंकड़े बताते हैं कि MG की कुल बिक्री में आधे से ज्यादा हिस्सा सिर्फ एक ही मॉडल विंडसर ईवी का है। यह साफ संकेत है कि भारतीय ग्राहक अब तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं और MG इस EV बज का फायदा उठाने में सबसे आगे है। यह भी पढ़ें- मारुति ने अपनी विक्टोरिस से हटाया ये फीचर, कीमत में कितनी फेरबदल? यहां जानें सच नीचे पिछले 6 महीनों (सितंबर 2025 तक) में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MG कारों की लिस्ट पेश है।1- MG विंडसर ईवी- ईवी सेगमेंट...