नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- अगर आप महिंद्रा (Mahindra) की इलेक्ट्रिक SUVs खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए गोल्डन मौका है। महिंद्रा ने BE 6 और XEV 9e की पहली एनिवर्सरी पर 1.55 लाख तक के धमाकेदार बेनिफिट्स का ऐलान किया है। लेकिन, ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ पहले 5,000 खरीदारों के लिए है, जिन्हें 20 दिसंबर 2025 से पहले डिलीवरी मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने 39,506 कारों को बुलाया वापस, कंपनी ने इस मॉडल के लिए जारी किया रिकॉल30,000 के प्रीमियम एक्सेसरीज पैक नई BE 6 और XEV 9e ग्राहकों को महिंद्रा (Mahindra) एक 30,000 का एक्सेसरी पैक दे रही है, जिसमें स्टाइल और फंक्शन बढ़ाने वाले एड-ऑन शामिल होंगे। 25,000 तक का कॉर्पोरेट बोनस अगर आप कॉरपोरेट नौकरी में हैं, तो आपको 25,000 तक का डिस्काउंट मिल सकत...