नई दिल्ली, जुलाई 5 -- टाटा मोटर्स की ऑल न्यू हैरियर EV ने लॉन्च होने के साथ ही भारतीय बाजार में झंडे गाड़ दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने 2 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू की है। जिसे ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसे बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे में ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। ये इस सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी बुकिंग भी है। इस साल की शुरुआत में महिंद्रा XEV 9e को लॉन्च के दिन 16,900 यूनिट की बुकिंग मिली थी। बता दें कि कंपनी ने हैरियर EV का पुणे प्लांट में प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 622Km है। It's no longer just coming soon. It's being made. 😎Production of India's most powerful homegrown SUV has begun.With over 10,000 bookings on the very first day, Harrier.ev is now in motion to Delete - Impo...