नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दुनिया की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रही है और अब मर्सिडीज -AMG GT XX (Mercedes-AMG GT XX) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने EV दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। मर्सिडीज-AMG GT XX (Mercedes-AMG GT XX) ने 24 घंटे में 5,479 किमी. की दूरी तय कर एक नया EV वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी की इस ईवी ने 8 दिनों से भी कम समय में 40,074 किलोमीटर की दूरी तय की है, जो पृथ्वी का चक्कर लगाने के बराबर है। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा करते हुए इस कार निर्माता ने 25 इलेक्ट्रिक व्हीकल रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 426 km होगी रेंज24 घंटे में रिकॉर्ड ब्रेकिंग ड्राइव मर्सिडीज -AMG GT XX (Mercedes-AM...