नई दिल्ली, जुलाई 9 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ ऑटोमोबाइल कंपनियों भी अहम रोल प्ले कर रही हैं। एक तफ जहां कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर बड़ा डिस्काउंट और बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी जैसे ऑफर ला रही हैं। तो दूसरी तरफ, केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी ईवी को लेकर अलग-अलग पॉलिसी बना रही हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिल सके। इसमें एक नाम कर्नाटक सरकार का भी है। दरअसल, यहां की सरकार ने रोड टैक्स पॉलिसी में कई संशोधन किए हैं। जिसके बाद टाटा हैरियर EV को खरीदना आसान और सस्ता हो गया है। कर्नाटक रोड टैक्स पॉलिसी में किए गए नए संशोधन के अनुसार, 25 लाख रुपए से ज्यादा एक्स-शोरूम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार पर उसकी एक्स-शोरूम कीमत के 10% के बराबर रोड टैक्स राशि का भुगतान करने के हकदार हैं। जिसके चलते टाटा हैरिय...