नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत में स्पोर्ट्स EV का बाजार अभी छोटा है, लेकिन MG सायबस्टर (MG Cyberster) ने साबित कर दिया है कि सही डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस हो तो लोग प्रीमियम इलेक्ट्रिक रोडस्टर्स पर भी दिल खोलकर खर्च करने को तैयार हैं। JSW MG मोटर इंडिया ने खुलासा किया है कि जुलाई 2025 में लॉन्च हुए MG सायबस्टर की बिक्री 350 यूनिट के आंकड़े को पार कर चुकी है। बढ़ती डिमांड का असर यह है कि अब नई बुकिंग पर 4-5 महीने का वेटिंग पीरियड लग रहा है। कंपनी की प्रीमियम रिटेल चैन MG सेलेक्ट के जरिए बुकिंग तेजी से बढ़ रही है। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेजक्यों पसंद आ रही है MG सायबस्टर? MG सेलेक्ट के हेड मिलिंद शाह के मुताबिक सायबस्टर (Cyberster) को मिल रही लोकप्रियता की असली वजह इसकी शानदार स्पोर्ट्स ...