नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- आईटी सर्विस देने वाली दिग्गज कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड के शेयरों ने सोमवार को 5 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की, जिसके पीछे कंपनी की सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजों को मुख्य वजह माना जा रहा है। यह उछाल बाजार में बढ़ते री-रेटिंग और टॉप ब्रोकरेज फर्मों द्वारा टार्गेट प्राइस बढ़ाए जाने के बीच देखने को मिली।तिमाही नतीजे: हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन कोफोर्ज ने इस तिमाही हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का राजस्व 5.9% की मजबूत गति से बढ़ा। विदेशी मुद्रा लाभ की मदद से शुद्ध लाभ 376 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो बाजार के अनुमान 357 करोड़ रुपये से कहीं बेहतर रहा। सबसे ज्यादा ध्यान खींचना वाला रहा ऑपरेटिंग मार्जिन (EBIT Margin) में सुधार, जो बढ़कर 14% हो गया और विश्लेषकों के 13.7% के अनुमान को पीछे छोड...