जौनपुर, दिसम्बर 29 -- गौराबादशाहपुर (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला मोहल्ले में रविवार को देर शाम वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद मेहदी हसन रिजवी के पिता पूर्व मजिस्ट्रेट सैयद इब्ने हसन रिजवी मरहूम की याद में आयोजित की गई मजलिसे बरसी को शिया धर्मगुरू मौलाना सैयद दिलशाद आब्दी साहब किबला ने खेताब फरमाया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में वालदैन की सबसे ज्यादा अहमियत है। मां बाप की खिदमत करने वाला शख्स दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाब होता है। आज के दौर में लोगों के दरमियान मां बाप की अहमियत कम हो रही है। क्योंकि दीनी तालीम की तरफ से लोगों का रुझान कम होता जा रहा है। वालदैन अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी दिलाते रहें तो बच्चे मां बाप की अहमियत को ज्यादा समझेंगे। इस मौके पर सैयद मेहदी हसन एडवोकेट, सैयद रजा मेहदी...