गोरखपुर, जनवरी 10 -- गोरखपुर। इस्लामी भाइयों के लिए पांच सप्ताह तक चलने वाली इस्लामी अकीदे की विशेष कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में किया गया। कुरआन-ए-पाक की तिलावत व नात-ए-पाक हाफिज रहमत अली निजामी ने पेश की। मुख्य वक्ता कारी मुहम्मद अनस नक्शबंदी ने कहा इस्लाम में अकाइद (आस्था या विश्वास) की अहमियत सबसे अधिक है, क्योंकि यह पूरे धर्म की बुनियाद है। कार्यशाला में आसिफ महमूद नक्शबंदी, नेहाल अहमद नक्शबंदी, शीराज सिद्दीकी, एडवोकेट मुहम्मद आजम, याकूब खान, महबूब आलम, अली अफसर, आसिफ, शाबान, शहनवाज अहमद, जीशान, जावेद, रूशान, मो. अरीब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...