लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- कस्बा कुकरा में मदरसा दारुल उलूम के छात्र अबू हुजैफा व अमन खान ने कुरआन-ए-पाक का हिफ्ज मुकम्मल किया। मदरसे के शिक्षक हाफिज मुजीबुल्ला खान ने दोनों छात्रों को कुरआन-ए-पाक हिफ्ज कराया। दस्तारबंदी समारोह में संसारपुर मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद साजिद कासमी ने दोनों छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। अपने खिताब में मौलाना साजिद कासमी ने कहा कि कुरआन-ए-पाक की तालीम हासिल करना और उसका हिफ्ज करना मोमिन पर फ़र्ज़ है। इस मौके पर प्रिंसिपल वली मोहम्मद गाजी, मुफ्ती आदिल अखलाक कासमी, मौलाना मोहम्मद ताहिर कासमी, कारी वकील अहमद, कारी अब्दुल वहाब, मौलाना अब्दुल कय्यूम, हाफिज मोहम्मद नाजिम, हाफिज अतीकुर्रहमान, हाफिज अब्दुल हादी, हाफिज मुजीबुल्ला खान, मोहम्मद इरफान खान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

हिंदी हिन्दुस्तान ...