नई दिल्ली, जून 23 -- ईरान ने सोमवार को कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइल हमले किए, जिसे अमेरिका की ओर से उसके परमाणु ठिकानों पर बमबारी का जवाब माना जा रहा है। हालांकि, कतर का कहना है कि उसने अल उदेद एयर बेस पर हुए हमले को नाकाम कर दिया और कोई हताहत नहीं हुआ है। दूसरी ओर, ईरान का दावा है कि यह अटैक अमेरिकी हमलों की तरह ही था और इसका उद्देश्य तनाव कम करना है। वहीं, इराक के ऐन अल-असद बेस को निशाना बनाया गया, लेकिन नुकसान या हताहतों की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। ईरान ने सोमवार रात घोषणा की कि उसने कतर के अल उदेद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी बलों पर हमला किया है। यह घोषणा ईरानी राज्य टेलीविजन पर सैन्य संगीत के साथ की गई, जिसमें स्क्रीन पर कैप्शन में इसे 'अमेरिका की आक्रामकता के खिलाफ ईरानी सशस्त्र बलों की शक्तिशाली और सफल प्र...