मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- इस्लामिया इंटर कॉलेज ने अपना 94 वां स्थापना दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाषचन्द का शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा-2025 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कॉलेज स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलकूद का आयोजन कराकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए समां बांध दिया और स्थापना दिवस की खुशियां मनाई। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रौनक अली जैदी एडवोकेट ने की। समारोह में प्रधानाचार्य डा. सलीम अहमद एवं स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंजुमन इस...