गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था चौपाल की ओर से एसकेबीएम इंटर कॉलेज परिसर में इस्लामिक क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 15 मदरसों से आए लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान का परिचय दिया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से कुरआन, हदीस, इस्लामिक इतिहास और सामाजिक विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। चौपाल के सचिव अब्दुल मतीन खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में इस्लामी शिक्षा, नैतिक मूल्यों और सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण की ओर भी अग्रसर हों। संस्था के कोषाध्यक्ष अबुबकर उर्फ बेचन ने कहा कि प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। उन्होंने य...