बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : इस्लामपुर-हिलसा में भी आयोजना क्षेत्र का होगा गठन दो किलोमीटर गोलाई में आने वाले गांव होंगे आयोजना क्षेत्र में शामिल, बढ़ेंगी सुविधाएं जीआईएस मैपिंग के बाद तय होंगी सीमाएं बिहारशरीफ व राजगीर शहर पहले से हैं आयोजना क्षेत्र में शामिल फोटो: गांव : हिलसा शहर का विहंगम दृश्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि/रमेश कुमार। राजगीर व बिहारशरीफ के बाद अब हिलसा और इस्लामपुर में भी आयोजन क्षेत्र का गठन होगा। इन दोनों शहरों में आयोजन क्षेत्र के गठन की पहल शुरू कर दी गयी है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पत्र जारी कर दोनों निकायों के अधिकारियों को क्षेत्र का सीमांकन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही, कुछ दिन पहले वीडियो कांफ्रेसिंग से बैठक कर अधिकारियों को आयोजना क्षेत्र की पहल करने की जानकारी दी गयी थी। आयोजन क...