बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, संवाददाता। एसएसपी ने बड़ा फेरबदल करते हुए कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस क्रम में स्वाट टीम, थानों, पुलिस लाइन और विभिन्न शाखाओं में नई तैनातियां की गई हैं, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की कोशिश मानी जा रही है। स्वाट टीम प्रभारी माधौ सिंह विष्ट को प्रभारी निरीक्षक अलापुर बनाया गया है। वहीं अलापुर थाने में तैनात उदयवीर सिंह को थाना इस्लामनगर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ को स्वाट टीम का नया प्रभारी बनाया गया है। डीसीआरबी प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत को पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि जनपदीय अंगुलि चिन्ह इकाई के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को डीसीआरबी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक राजेंद्र बहादु...