जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- जमशेदपुर। हावड़ा से गुरुवार को इस्पात एक्सप्रेस 3 घंटे लेट से खुली। इससे ट्रेन दिन में 10 बजे के बदले दोपहर में करीब सवा दो बजे टाटानगर आएगी। दूसरी ओर, हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस भी तीन घंटे से ज्यादा लेट चल रही है। मालूम हो कि, जनशताब्दी एक्सप्रेस और इस्पात एक्सप्रेस करीब 2 महीने में शायद किसी दिन समय से टाटानगर आई हो। स्थिति यह है कि, डाउन में बड़बिल से हावड़ा के लिए टाटानगर में शाम 5 बजे के बदले रात में 10 बजे तक जनशताब्दी एक्सप्रेस आई। इससे टाटानगर से खड़गपुर और हावड़ा जाने वाले यात्रियों को रोज परेशानी होती है। इधर, मुंबई मार्ग से भी कई ट्रेन में लेट से टाटानगर पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...