जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- हावड़ा-मुंबई मार्ग पर टाटानगर होकर चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को हावड़ा से चलकर आने वाली इस्पात एक्सप्रेस करीब 10 घंटे की देरी से टाटानगर पहुंची, जबकि गुरुवार को राजधानी समेत कई ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक लेट चली थीं। बताया जाता है कि पुणे से चलने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस अक्सर रात के बजाय अगले दिन टाटानगर पहुंच रही है। वहीं उत्कल एक्सप्रेस भी कई बार 10 घंटे तक की देरी से स्टेशन पहुंच चुकी है। ट्रेनों के लगातार लेट होने से कोल्हान के छोटे स्टेशनों के यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारों के अनुसार चाईबासा, चांडिल और चक्रधरपुर से एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को टाटानगर आने में चार से आठ घंटे तक का समय लग रहा है। स्थिति यह है कि वंदे भारत, राजधानी, दुरंतो, गीतांजलि, अ...