नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Kannan Gopinathan: AGMUT यानी अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के कन्नन गोपीनाथन कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। खास बात है कि वह साल 2019 में ही पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। ऐसे में उनकी नौकरी को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। अब सवाल है कि इसे लेकर नियम क्या कहते हैं। गोपीनाथन ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में इस्तीफा दे दिया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, DoPT यानी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की रिकॉर्ड शीट में अब भी वह सेवा में हैं। 21 नवंबर 2023 को आखिरी बार अपडेट हुए रिकॉर्ड के अनुसार, वह दादर और नगर हवेली में पावर डेवलपमेंट सेक्रेटरी के तौर पर पदस्थ हैं। हालांकि, इसे लेकर विभाग की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया ...