अहमदाबा, जून 26 -- आम आदमी पार्टी गुजरात की विसावदर सीट पर मिली जीत का जश्न मना ही रही थी कि एक बड़ा झटका लग गया। पार्टी के बोटाद से विधायक उमेश मकवाना ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अब आम आदमी पार्टी ने उमेश मकवाना पर ऐक्शन लिया है। 'आप' ने कहा कि मकवाना को पार्टी विरोधी और गुजरात विरोधी गतिविधि के चलते पार्टी से पांच साल के लिए निलंबित किया जा ता है। बोटाद से विधायक उमेश मकवाना को 5 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करते हुए आम आदमी पार्टी वजह भी बताई है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि मकवाना पार्टी विरोधी और गुजरात विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए, इसलिए उन्हें पार्टी से 5 साल के लिए निलंबित कर दिया। इस मामले की जानकारी आम आदमी पार्टी के गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढवी ने दी। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए ईशुदान गढ़वी ने ...