नई दिल्ली, जुलाई 5 -- दिग्गज कार निर्माता फॉक्सवैगन अपने अलग-अलग मॉडलों पर जुलाई, 2025 के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी न्यू जेनरेशन फॉक्सवैगन टिगुआन आर लाइन (Volkswagen Tiguan R-Line) पर जुलाई महीने के दौरान 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि इसमें सीधे 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन की इस एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।परफॉर्मेंस और फीचर्स अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई टिगुआन R-लाइन में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस SUV में 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी दी गई है जो इस...