छपरा, नवम्बर 1 -- 10 इसुआपुर में रोड शो करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, तरैया के पार्टी प्रत्याशी अमित कुमार सिंह व अन्य इसुआपुर, एक संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को इसुआपुर में पार्टी प्रत्याशी अमित कुमार सिंह पक्ष में सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। मोकामा में दुलारचंद यादव की सरेआम हत्या कर दी गई। सीवान में दारोगा अनिरुद्ध कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बिहार का चुनाव आज जिस मोड़ पर खड़ा है यह साबित करता है कि एनडीए सरकार में जंगल राज कायम है। दिल्ली, बंगाल, असम जैसे राज्यों में बिहारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है,अत्याचार किया जा रहा है। बावजूद बिहार की एनडीए सरकार चुप है। बिहार में रिश्वतखोरी व अफसरशाही चरम पर है...