गिरडीह, सितम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सह गुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं रहने के कारण कार्यकर्ताओं में मायूसी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी में इस तरह का फीडबैक कार्यकर्ताओं से मिला है। उनकी भावनाओं से आलाकमान को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि इसी महीने कांग्रेस जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। उक्त बातें इमरान खेड़ावाला ने शुक्रवार को नए परिसदन भवन में प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर पहली बार जिलाध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की राय जान रही है। बताया कि पहले की अपेक्षा अब जिला अध्यक्ष की जवाबदेही बढ़ेगी। लो...