नई दिल्ली, अगस्त 17 -- सलमान खान की फिल्म सिकंदर से ऑडियंस को उम्मीदें थीं। ऐसा माना जा रहा था कि गजनी बनाने वाले एआर मुरुगदास सलमान को भी नई पहचान दिलाएंगे। लेकिन असल में ऐसा हुआ नहीं। सिकंदर की कहानी, एक्टर की एक्टिंग और डायरेक्शन सभी फ्लॉप साबित हुआ। फिल्म को मिले बुरे रिव्यू के बाद डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने अपनी बात रखी है। डायरेक्टर ने माना कि वो गजनी बनाने में सफल हुए थे क्योंकि वो एक रीमेक थी। सलमान खान की सिकंदर एक ओरिजिनल कहानी थी जिसे वो अच्छे से पेश नहीं कर पाए।इमोशनल थी सिकंदर की स्टोरी शुरुआत में मुरुगदास ने फिल्म की खराब परफॉर्मेंस का कारण "लैंग्वेज बैरियर" बताया था। हालांकि हाल ही में Velaipechu Voice से बातचीत में उन्होंने इसकी वजह के बारे में बात की। डायरेक्टर ने कहा, "असल में बेस स्टोरी बहुत इमोशनल थी। ये कहानी एक ऐसे रा...