नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- फिल्मी दुनिया में कई कलाकार आए और अपने किरदारों से छाप छोड़ गए। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिनकी जिंदगी जितनी चमकदार पर्दे पर दिखी, उतनी ही दर्दनाक पर्दे के पीछे रही। ऐसे ही एक नाम हैं एक्टर निर्मल पांडे का। निर्मल ने बैंडिट क्वीन, इस रात की सुबह नहीं और दायरा जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया। लेकिन अफसोस, निजी जीवन की उलझनों और करियर की ठोकरों ने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया। नतीजा ये हुआ कि वह गहरे डिप्रेशन में चले गए और महज 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई। निर्मल पांडे को मिली पहचान 10 अगस्त 1962 को नैनीताल में जन्मे निर्मल पांडे का असली नाम राजकुमार पांडे था। पढ़ाई-लिखाई के बाद उन्होंने थोड़े समय के लिए नौकरी भी की, लेकिन एक्टिंग के जुनून ने उन्हें दिल्ली के नेशनल स्क...