अयोध्या, जुलाई 15 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वाविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में 'सशक्त सुरक्षा एवं सुरक्षित राष्ट्र विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन सोमवार को कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता इलाहाबाद केंद्रीय विश्वाविद्यालय, प्रयागराज के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रशांत कुमार घोष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हाल में ही लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन की एक इकाई प्रारम्भ की गई है। भारत की दो प्रमुख संस्था डीआरडीओ तथा इसरो ने अपने अभिनव योगदान से भारतीय सुरक्षा कवच को मज़बूत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है। भारतीय सेना दुनिया की श्रेष्ठ सेना है। प्रो. घोष ने कहा कि आज भारत न केवल विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ...