नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारत का स्कूटर बाजार जुलाई 2025 में एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। इस महीने स्कूटर सेल्स में 15.95% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। कुल मिलाकर 5,85,418 यूनिट्स बिके, जबकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 5,04,886 यूनिट्स था। यानी सिर्फ एक साल में 80,532 यूनिट्स की बढ़त की है। इतना ही नहीं जून 2025 के मुकाबले भी बिक्री में बड़ी छलांग लगी, जब 4,72,205 स्कूटर बिके थे। आइए जानते हैं कि कौन से स्कूटर टॉप-10 की लिस्ट में और किसकी कितनी हुई सेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से हुंडई तक... गणेश चतुर्थी पर कंपनी कारों पर दे रही Rs.6 लाख तक डिस्काउंट1- होंडा एक्टिवा (Honda Activa)- 2,37,413 यूनिट्स भारतीय स्कूटर सेगमेंट का बादशाह एक बार फिर नंबर 1 पर रहा। एक्टिवा की सेल्स में 21.37% YoY ग्रोथ हुई। पिछले साल जुलाई में जहां 1,95,604...