समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- मोहनपुर। मोहनपुर पुलिस ने रविवार की शाम एक इश्तेहारी वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने अनरजीत कुमार सिंह उर्फ़ अमरजीत कुमार सिंह को हिरासत में लिया। डुमरी उत्तरी पंचायत निवासी अमरजीत कुमार सिंह कोर्ट में लंबित वाद संख्या 346/3, 106/3 एवं 243/9 के मामले में नामजद आरोपी था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा इश्तेहार वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अमरजीत को समस्तीपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...