बरेली, अगस्त 20 -- इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के तीन रोजा उर्स के आखिरी दिन बुधवार को कुल की रस्म से पहले सड़कों पर रजा के दीवानों की भीड़ ने उर्स-ए-रजवी के रंग को सारे शहर को रंग दिया। मसलके आला हजरत, इश्क मुहब्बत के नारे लगाकर अकीदतमंद रास्तों से होते हुए उर्स स्थल इस्लामियां ग्राउंड, मथुरापुर स्थित जामितुर्रजा और बाकरगंज स्थित मदरसा नूरिया रजविया पहुंचे। धीरे-धीरे उर्स के तीनों स्थलों में अकीदतमंदों से खचा-खच भर गए। आसपास की सड़कों पर भीड़ होने से ट्रैफिक व्यवस्था चौपट हो गई। जैसे-जैसे कुल की रस्म नजदीक आ रही है अकीदत का सैलाब शहर की सड़कों पर दिखाई देने लगा। उलेमा की तकरीर जैसे शुरू हुई मैदान और सड़कों पर आला हजरत जिंदाबाद, इश्क मुहब्बत-इश्क मुहब्बत, नारे रिसाला के नारे गूंजने लगे। उर्स ग्राउंड इस्लामियां और जामितुर्रजा में उलेमा ने मं...