भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा के रहने वाले 35 साल के नजर जमाल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया है। नजर का शव सोमवार की रात रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया था। मौके पर पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लिया था। मृतक के बड़े भाई परवेज जमाल ने अपने रिश्तेदार सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाकर शिकायत की है। उनका कहना है कि चाचा और परिवार से हुए बंटवारा विवाद को लेकर उसके भाई की हत्या की गई है। उसने यह भी बताया है कि आरोपियों ने 27 सितंबर को भी घर में घुसकर मारपीट की थी। उसने पुलिस को बताया है कि सोमवार की रात एक युवक उसके भाई को बुलाकर अपने साथ ले गया था। भाई के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने की बात उसने कही है। नजर फेरी का...