प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में सत्र 2025-26 के फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इविवि प्रशासन ने मेरिट सूची में चयनित छात्रों को निर्धारित तिथियों पर अपने एडमिट कार्ड के साथ आने के निर्देश दिए हैं। श्यामजी कृष्ण वर्मा (SKV) छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया में 6 से 10 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इस दौरान छात्रों को फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। बता दें कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी दाखिला स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, एसएसएल (SSL) छात्रावास में भी आवंटन की प्रक्रिया सोमवार (6 अक्तूबर) से शुरू होगी। छात्रावास प्रशासन ने छात्रों को समय पर पहुंचकर अपनी सीट सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही, महादेवी वर्मा छात्रावास का दूसरा कटऑफ भी जारी हो गया है। इस सूची में ...