प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इविवि प्रशासन ने मेरिट सूची में चयनित छात्रों को निर्धारित तिथियों पर मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। श्यामजी कृष्ण वर्मा (एसकेवी) छात्रावास में छह से दस अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी फीस भी छात्रावास कार्यालय में ऑनलाइन जमा करनी होगी। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में दाखिला स्वीकार नहीं किया जाएगा। एसएसएल छात्रावास में भी सोमवार से आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। छात्रावास प्रशासन ने विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर पहुंचकर अ...