प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज ने विद्यार्थियों में किताबें पढ़ने के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से 'रीडिंग क्लब की शुरुआत की है। राष्ट्रीय पठन दिवस (19 जून) के अवसर पर शुरू हुए इस क्लब में विद्यार्थियों को न केवल किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा, बल्कि प्रत्येक पखवारे में एक ऐसा कार्यक्रम भी आयोजित होगा जिसमें पढ़ी गई किताबों पर चर्चा होगी। विद्यार्थियों द्वारा किताबों की लिखी समीक्षाओं को नोटिस बोर्ड पर लगाया भी जाएगा। प्रत्येक सेमेस्टर में किताबों से जुड़ी कुछ प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। गुरुवार को संक्षिप्त कार्यक्रम में सेन्टर के कोआर्डिनेटर प्रो. ऋषिकांत पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही पढ़ने की आदत बना लेनी चाहिए। ऐसा करने से हमारे ज्ञान और विवेक का वि...