प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के व्यावहारिक एवं संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र (सीबीसीएस) में जीआईएएन पाठ्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अमेरिका के न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो. भारत बिस्वाल पाठ्यक्रम संचालित कर रहे हैं। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो. एसआई रिजवी ने की। स्थानीय संयोजक प्रो. भूमिका आर कर ने स्वागत किया। प्रो. बिस्वाल ने एफएमआरआई तकनीक के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस पाठ्यक्रम में देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों के शोधार्थी और अध्येता भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...