प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के मीडिया और लेखन क्षेत्र में प्रयोग को लेकर नीतियों का प्रारूप तैयार करने की पहल शुरू की है। सेंटर की मीडिया रिसर्च सेल इस ड्राफ्ट को विद्यार्थियों की भागीदारी से तैयार करेगी और इसे मीडिया शिक्षण संस्थानों व नियामक संस्थाओं तक भेजा जाएगा। यह जानकारी सेंटर के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा ने दी। डॉ. चोपड़ा 'एडीरा (एआई फॉर डिजिटल रेडीनेस एंड एडवांसमेंट) कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर बोल रहे थे। मास्टर ट्रेनर डॉ. निमिष कपूर ने कहा कि एआई ने पूरी दुनिया की मीडिया को नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया है। नित नए टूल्स आने से न केवल काम आसान हुआ है बल्कि पत्रकारिता और कंटेंट निर्माण...