प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छह जनवरी को शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया गति पकड़ेगी। पीएचडी की 800 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए अधिकांश विभागों ने 24 दिसंबर से पहले अभ्यर्थियों से साक्षात्कार के लिए सिनाप्सिस और आवेदन ले लिए थे। विश्वविद्यालय खुलने के बाद साक्षात्कार के लिए चयन सूची तैयार होगी। मानव विज्ञान विभाग और वनस्पति विज्ञान विभाग में पीएचडी के लिए साक्षात्कार 20 जनवरी को है। एग्रीकल्चर एंटेमोलाजी एंड जूलॉजी में साक्षात्कार 21 जनवरी को है। विश्वविद्यालय प्रशासन फरवरी मध्य तक साक्षात्कार का परिणाम घोषित करने की तैयारी में है जिससे शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...